बीजेडी नेता एवं पूर्व विधायक बिक्रम पंडा सहित 12 गिरफ्तार, भाजपा नेता पीतवास पंडा हत्याकांड में बड़ा खुलासा
बीजेडी नेता एवं पूर्व विधायक बिक्रम पंडा सहित 12 गिरफ्तार, भाजपा नेता पीतवास पंडा हत्याकांड में बड़ा खुलासा


भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता पीतवास पंडा की सनसनीखेज हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रह्मपुर पुलिस ने बुधवार को बीजेडी नेता और पूर्व विधायक बिक्रम पंडा सहित 12 आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरवणा विवेक एम ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें में कई प्रभावशाली नाम शामिल हैं । उन्होने बताया कि इसमें ब्रह्मपुर के मेयर सिबा शंकर दास उर्फ पिंटू दास, कॉरपोरेटर मलय बिसोई, छात्र नेता मदन दलेई, दो सुपारी किलर, एक स्थानीय शूटर और एक निगरानी एजेंट शामिल हैं, जो पीतवास पंडा की गतिविधियों पर नजर रखता था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह एक सुनियोजित आपराधिक साजिश थी। मुख्य शूटर कुरुपति भुइंया को हत्या के लिए ₹10 लाख अग्रिम भुगतान किया गया था। हमले के दौरान चिंटू प्रधान वाहन चला रहा था, जबकि भुइंया ने गोली चलाई, जिससे पीतवास पंडा की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह साजिश मलय बिसोई और मदन दलेई ने बिक्रम पंडा और पिंटू दास के निर्देश पर रची थी। जांच में यह भी पता चला है कि हत्या के सौदे में ₹50 लाख की राशि तय हुई थी, जिसमें से कुछ रकम उमा बिसोई के पास होने की संभावना है।

सभी 12 आरोपिताें को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उनकी जमानत याचिकाएँ खारिज कर दी गईं और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, बिक्रम पंडा को मंगलवार रात बैद्यनाथपुर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहाँ उनसे वित्तीय लेनदेन से संबंधित सवाल पूछे गए। पूछताछ के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर बुधवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यह घटना 6 अक्टूबर की है, जब पीतवास पंडा को उनके आवास के पास दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी। उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो