अस्पताल में महिला की तबीयत बिगड़ी, परिजनों का हंगामा
एम्बुलेंस में लेकर जाते हुए


बिजनौर,२२ अक्टूबर (हि. स.) | जनपद के नूरपुर स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में मंगलवार रात एक जच्चा के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। डाक्टर पर जच्चा को नाजुक हालत में रेफर करने का आरोप लगाया गया है। मौके पर पहुंचीं डायल 112 पुलिस ने मामले को शांत कराया।

जच्चा के जीजा राहुल निवासी दरियापुर ने आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह उनकी साली प्रवेश को यहां आयुष्मान हास्पिटल में ऑपरेशन के लिए लाया गया था। डाक्टर ने बताया था कि बच्चा मर गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि डाक्टर ने महिला का गलत ऑपरेशन किया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

गंभीर हालत को देखते हुए महिला को बिजनौर रेफर किया गया है। बोले पहले दो बोतल खून लाने को कहां जैसे तैसे हमने इंतजाम कर दिया। उसके बाद बोले एक बोतल की और जरूरत है। जल्दी लाओ हमने उसका भी इंतजाम किया। उसके बाद बोलते हैं कि दो बोतल खून और लाकर दो। अब आधी रात में कहां से लाए बोले नहीं तो इसे ले जाओ। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। इस दौरान, परिजनों ने ऑपरेट हुई महिला को कुछ भी अनहोनी होने पर डाक्टर को देख लेने की धमकी भी दी।

यह पूरा मामला बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र के चांदपुर रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल का है। मामले में कस्बा इंचार्ज नूरपुर श्रीकांत सत्यार्थी ने बताया कि हमारे पहुंचने से पहले मौके पर डायल 112 पुलिस गई थी। महिला को रात ही बिजनौर रेफर कर दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र