मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा तस्वीर।


गुवाहाटी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व, दृष्टि एवं संगठनात्मक कौशल की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत, जिन्होंने हर परिस्थिति में हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया — आदरणीय अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

उन्होंने कहा कि अमित शाह की सूक्ष्म दृष्टि और संगठनात्मक दक्षता ने उन्हें भारत के शीर्ष नेताओं में स्थापित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “असम के हर विशेष परिस्थिति में उनके मार्गदर्शन, सहयोग और समय पर उठाए गए कदमों से हमें हमेशा बल मिला है।”

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “उनके जीवन के इस विशेष दिन पर मैं मां कामाख्या और श्रीमंत शंकरदेव से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें सदैव स्वस्थ रखें और मां भारती की सेवा के लिए ऊर्जा प्रदान करें।”

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश