Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नगांव (असम), 22 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को नगांव-बटद्रवा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के तहत कुल 26,585 लाभार्थियों को दस-दस हजार रुपये की प्रारंभिक पूंजी राशि के चेक वितरित किए। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कुल लाभार्थियों में 19,628 महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों की हैं, जबकि 6,957 महिलाएं नगरीय क्षेत्रों से हैं। इस अवसर पर नगांव-बटद्रवा क्षेत्र को 26.58 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई।
इस अभियान के माध्यम से कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प और हथकरघा जैसे क्षेत्रों में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित 27 हजार से अधिक माताओं और बहनों के साथ भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका का कालजयी गीत ‘मानुषे मानुषर बाबे' सामूहिक रूप से गाया, जिससे समारोह में भावनात्मक वातावरण बन गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना असम के समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान पूरे राज्य में विधानसभा क्षेत्रवार प्रदान किये जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश