झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपित गया जेल
झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोपित शैलेंद्र उर्फ बिट्टू पुलिस गिरफ्त में।


संशाेधित खबर

मुरादाबाद 22 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना सोनकपुर पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आज शाम आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

थाना सोनकपुर क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती ने नौ अक्टूबर को क्षेत्र के भूड़ावास निवासी शैलेंद्र उर्फ बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसमें पीड़िता ने बताया कि करीब पांच साल पहले एमकॉम करने के बाद वह नौकरी की तलाश में थी। इसी दौरान आरोपित शैलेंद्र उर्फ बिट्टू से उसकी जान-पहचान हुई। आरोपित नौकरी लगवाने के बहाने उसे अपने साथ मेरठ, बरेली, मुरादाबाद और पाकबड़ा लेकर गया था। एक दिन घर लौटते समय रात होने पर अपने दोस्त के घर ले गया था, वहां आरोपित ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना लिया था। इसके बाद आरोपित ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आज मामले में आरोपित शैलेंद्र उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार