दिव्यांगजनों ने निकाली ट्राईसाइकिल रैली, दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
अररिया फोटो:दिव्यांगजनों का ट्राइसाइकिल रैली


अररिया, 22 अक्टूबर हिस । 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दिव्यांगजनों की ओर से ट्राईसाइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक करना था।

रैली का शुभारंभ समाहरणालय स्थित परमान सभागार से किया गया, जो एडीबी चौक होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची और पुनः परमान सभागार में समाप्त हुई।

इस दौरान दिव्यांगजनों ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता से जुड़े आकर्षक पोस्टर और स्लोगन लिए हुए थे, जिनमें अररिया करेगा ऐलान-वोटिंग में अब नहीं होगी नुकसान, मतदान नहीं है काम कोई छोटा, हर वोट बनाए लोकतंत्र को मजबूत और सच्चा, बेटी, बहू, मां, आए, वोट डालकर फर्ज निभाएं लिखा हुआ था।

रैली में शामिल दिव्यांग मतदाताओं ने यह संदेश दिया कि शारीरिक अक्षमता लोकतंत्र में भागीदारी की बाधा नहीं है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि सभी लोग शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर