घुरना के डुमरबन्ना में तस्करी का 196 बोतल नेपाली शराब जब्त
अररिया फोटो:जब्त शराब और मोटरसाइकिल के साथ एसएसबी और आबकारी विभाग


अररिया 22 अक्टूबर(हि.स.)। एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा की बाह्य सीमा चौकी जी समवाय घुरना की एसएसबी की विशेष गश्ती टीम ने नेपाल से तस्करी कर ले गए 196 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया।एसएसबी ने यह कार्रवाई कार्य क्षेत्र के डुमरबन्ना वार्ड संख्या 6 में भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 194/2 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में भारतीय सीमा से 30 मीटर की दूरी पर की।

हालांकि एसएसबी की गश्ती को देखते हुए तस्कर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।जिसे एसएसबी ने जब्त किया।आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद एसएसबी ने जब्त शराब और मोटरसाइकिल को आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर