Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 22 अक्टूबर(हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं और प्रत्येक काली पूजा पंडाल जाकर मां काली से जीत का आशीर्वाद मांगते फिर रहे हैं।पूजा पंडालों के बहाने मतदाताओं से मुलाकात कर ध्यान देने और हाथ जोड़कर वोट करने की अपील कर रहे हैं।कल तक जो नेताजी जनता से दूरी बना रखा था,अचानक प्रत्याशी बनने के बाद दूरी को कम करने की कवायद में लगे हैं।
हिन्दू प्रत्याशी जहां पूजा पाठ कर भगवान से आशीर्वाद ले रहे हैं तो मुस्लिम प्रत्याशी अब मस्जिदों में जाकर जमात के साथ नमाज अदा कर रहे हैं।अलग अलग मंदिरों और मस्जिदों में जाकर हाथ जोड़कर भगवान और पैगम्बर हजरत मोहम्मद से दुआ मांग रहे हैं।जिला में विभिन्न काली मंदिरों के सात दर्जनों पूजा समिति की ओर से मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है।जहां पूजा पाठ के साथ महाभोग का प्रसादों का वितरण किया जा रहा है और प्रत्याशी समर्थकों के साथ पहुंचकर न केवल पूजा पाठ कर रहे हैं,बल्कि महाभोग का प्रसाद भी संयुक्त रूप से ग्रहण करते दिखाई दिए।
प्रत्याशियों के द्वारा पूजा पंडालों में दान के साथ चढ़ावा भी चढ़ाया जा रहा है।अचानक बदले नेता और समर्थकों के रुख को लेकर जनता भी वाकिफ है।यही कारण है कि कई स्थानों पर प्रत्याशी बने नेताजी और उनके समर्थकों को कार्यकर्ता पुराने वादे याद करवाने से भी नहीं चूक रहे।
बहरहाल चुनाव की तपिश धीरे धीरे बढ़ती जा रही है और पर्वों के बीच चुनावी रंग फिजा में घुलने लगा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर