Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेंगलुरु, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक राज्य कांग्रेस से धन भेजने संबंधी भाजपा के आरोपों के बाद अब नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। कांग्रेस नेता प्रियांक के एक ट्वीट पर दिवंगत अनंत कुमार की बेटी ऐश्वर्या ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है
हाल ही में कर्नाटक के आईटी और बीटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, बीएस येदियुरप्पा और अनंत कुमार के बीच भाजपा आलाकमान को 1,800 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की बातचीत को कौन भूल गया है?
इस पर दिवंगत अनंत कुमार की बेटी ऐश्वर्या ने प्रतिक्रिया दी है और प्रियांक खड़गे के आरोपों पर गुस्सा जताया है। अपने एक्स अकाउंट पर प्रियांक खड़गे के आरोपों का जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा, येदियुरप्पा और अनंत कुमार ने जिस मामले की बात की, वह 2017 में सामने आई गोविंदराजू डायरी में रिश्वत के हिसाब-किताब का मामला था। वह मामला आपकी पार्टी के नेताओं से सामने आया था। उन्होंने कहा कि यह 'कप्पा' वाली बातचीत थी जिसकी जानकारी तत्कालीन कांग्रेस मुख्यमंत्री ने आलाकमान को दी थी।
उन्होंने कहा, आरएसएस को बदनाम करने की आपकी कोशिश नाकाम हो गई है। इसके लिए अनंत कुमार का नाम घसीटना घृणित है। याद रखें कि आपकी पार्टी में कई लोग अनंत कुमार का सम्मान करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा