सुवर्णपुर में पुल से 20 फीट नीचे गिरने से बाइक सवार युवक की मौत
सुवर्णपुर में पुल से 20 फीट नीचे गिरने से बाइक सवार युवक की मौत


भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। ओडिशा के सुवर्णपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जब उसकी बाइक मगरकुंडा पुल से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। यह हादसा नेशनल हाईवे-126 पर बेलपाड़ा चौक के पास हुआ।

मृतक की पहचान युधामन्यु दूआरी के रूप में की गई है, जो बिनिका थाना क्षेत्र के भ्रमरपाली गांव का निवासी था।

सूत्रों के अनुसार, दूआरी अपनी मोटरसाइकिल से बिनिका की ओर जा रहा था, जब अचानक उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और पुल से नीचे गिर पड़ा। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही बिनिका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बिनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या संतुलन बिगड़ने को दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि सटीक वजह का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।

इस हादसे से स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल पर सुरक्षा रेलिंग और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो