Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 22 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी की रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा की तिथियाें में परिवर्तन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा की तिथियां बिहार में होने वाले चुनाव के चलते बदल दी गई हैं। 11 नवम्बर को बिहार के अंतिम चरण का चुनाव होने के बाद यह पदयात्रा 12 नवम्बर से 24 नवम्बर तक अयोध्या से प्रयागराज (सरयू से संगम) होगी।
संजय सिंह ने इस पदयात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोज़गारी, भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और अनियमित कर्मचारियों की संख्या का मुद्दा बेहद चिंताजनक और महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वाले, कृषि क्षेत्र और अन्य पारंपरिक पेशों के लोगों के रोजगार खतरे में हैं, इसलिए रोजगार के मुद्दे पर सभी वर्गों को जोड़कर इस पदयात्रा के माध्यम से संघर्ष किया जाएगा। सामाजिक न्याय के विषय पर उन्होंने प्रदेश में बढ़ते भेदभाव और हिंसा के कई मामलों का जिक्र करते हुए चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में सामाजिक भेदभाव बढ़ रहा है, कहीं किसी का सर मुड़वा दिया जाता है, कहीं हरिओम वाल्मीकि की माॅब लिंचिंग में हत्या कर दी जा रही है, कहीं व्यापारी को सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई जा रही है। यह सभी घटनाएं अपने आप में चिंताजनक और दुखद हैं। उन्होंने लखीमपुर और बांदा विश्वविद्यालय में आरक्षण संबन्धी भेदभाव का भी हवाला दिया।
सांसद ने सनातन धर्म की मान्यताओं का जिक्र करते हुए कहा कि वे उस सनातन धर्म में यकीन रखते हैं जो “वसुधैव कुटुंबकम” की अवधारणा पर चलता है और जिसमें रामचरितमानस की चौपाई “सब नर करहिं परस्पर प्रीति” के सिद्धांत को महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि ईश्वर ने पूरे संसार को बनाया है तो जाति-धर्म के नाम पर नफरत और भेदभाव का कोई आधार नहीं बनता। संजय सिंह ने कहा कि जहां-जहां भी आपसी प्रेम और भाईचारे में मिलावट दिखे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस प्रेसवार्ता में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी, श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंजनी मिश्रा, जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा