यात्रियों से भरी वाहन 150 फीट नीचे खाई में गिरी, तीन की मौत
150 फीट नीचे खाई में गिरी वाहन


मिरिक, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मिरिक में यात्रियों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए है। यह हादसा काकरभिटा से मिरिक जाने के क्रम में बुधवार को नालदरा में हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी एक चार पहिया वाहन 19 यात्री को लेकर काकरभिटा से मिरिक आ रही थी। तभी मिरिक के नालदरा में वाहन अनियंत्रित होकर 150 फीट नीचे खाई में गिर गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 16 अन्य यात्री घायल हो गए। मृतकों में दो नेपाल के और एक नक्सलबाड़ी का निवासी है। जबकि घायलों को बरामद पानीघाटा स्वास्थ्य केंद्र, मिरिक अस्पताल और नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही सबसे पहले स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया बाद में पानीघाटा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और नक्सलबाड़ी अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार