Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांकेर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर बाबुकोहका आईटीआई के पास आज बुधवार काे एक बंदर घायल अवस्था में मिला। सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ।
गौ सेवक उत्तम साहू ने बताया कि, लखनपुरी से लौटते समय उन्होंने बंदर को घायल अवस्था में देखा। उन्होंने तत्काल वन विभाग के तरुण देवदास से संपर्क किया, जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम के सहयोग से वानर का हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर गड्डा खोदकर उसे दफनाया गया।
इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने स्वयं गड्डा खोदने में मदद की और बंदर को अगरबत्ती, श्रीफल तथा फूल माला अर्पित कर अंतिम विदाई दी। अंत में 'श्रीराम की जय' के जयकारे के साथ प्रक्रिया संपन्न हुई। इस घटना के बाद वाहन चालकों से तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की गई है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके। इस दाैरान आलोक सिंह ठाकुर, तरुण देवदास, पुरुषोत्तम सोनी और गौ सेवक उत्तम साहू उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे