गंदरबल के मणिगाम इलाके में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
गंदरबल के मणिगाम इलाके में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल


गंदरबल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य कश्मीर के मणिगाम इलाके में एक बाग में जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित जिसकी पहचान ज़हूर अहमद चोपन के रूप में हुई है जो वतशान मणिगाम निवासी सोनाउल्लाह चोपन का बेटा है एक बाग में काम कर रहा था तभी एक जंगली भालू अचानक प्रकट हुआ और उस पर झपट पड़ा। स्थानीय लोगों द्वारा उसे बचाने से पहले ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद ज़हूर अहमद को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मणिगाम ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसका प्रारंभिक उपचार किया। बाद में उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा रेफर कर दिया गया।

हमले के तुरंत बाद वन्यजीव अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया गया। इलाके के स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के हफ़्तों में जंगली जानवरों, ख़ासकर भालुओं की आवाजाही बढ़ गई है जिससे आस-पास के बगीचों और खेतों में काम करने वाले लोगों के लिए लगातार ख़तरा बना हुआ है।

उन्होंने वन्यजीव विभाग से गश्त तेज़ करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने की अपील की। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि अधिकारियों को आगे के हमलों को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में टीमें तैनात करनी चाहिए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में जानवरों की आवाजाही पर नज़र रखने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएँगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता