प्रयागराज: होटल में चल रहे जुए के फड़ पर छापा,20 जुआरी गिरफ्तार
होटल में जुआ खेलते हुए गिरफतार आरोपितों का छाया चित्र


प्रयागराज, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सराय इनायत थाना पुलिस ने धरौली गांव के पास बने मनीष होटल में चल रही

जुआरियाें की फड़ काे मंगलवार को छापेमारी कर पकड़ा है। माैके से पुलिस ने 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुल 75 हजार 840 रूपये व 52 ताश के पत्तों की 8 गड्डियां बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बुधवार काे बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सराय इनायत थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव निवासी लालेश्वर बिन्द, सराय लाहुरपुर गांव निवासी शमीम खान, लालजी बिन्द, विमल सिंह, रोहित केसरी, अर्पित भारतीया निवासी ग्राम सोनी, मनीष केसरवानी, ठाकुर निषाद, विपिन सिंह, कारेलाल सिंह, जगदीश द्विवेदी, कौशलेश साहू, सूर्यभान यादव, अवधेश कुमार केसरवानी, ज्ञान सिंह, बैजनाथ बिन्द, भूपेन्द्र कुमार, संग्राम सोनकर, दयाराम बिन्द, विकास यादव हैं। पुलिस काे माैके से जुए की फड़ से 52,720 रूपये, जामा तलाशी में 23,120 रूपये मिलाकर कुल 75,840 रूपये एवं कई ताश की गड्डी तथा 19 मोबाइल फोन बरामद किया हैं।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने सभी के खिलाफ सराय इनायत थाने में गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर 362/25 धारा-3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बुधवार काे सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल