Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के हरदी सहिजनी गांव में बुधवार को एक हृदय विदारक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। वाराणसी के टेंगरा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दम्पती और उनकी चार माह की मासूम पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय ओमप्रकाश पटेल अपनी पत्नी ममता देवी (25) और बेटी तान्वी को बाइक पर बैठाकर दवा लेने वाराणसी जा रहा था। रास्ते में रामनगर क्षेत्र के टेंगरा मोड़ पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ओमप्रकाश मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था और अपने पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी असमय मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। पिता जवाहिर पटेल और मां रन्नो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, गांव में घटना के बाद गमगीन माहौल है। दीपावली के बाद का दिन पूरे गांव के लिए अंधकार में बदल गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा