Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा गोचर भूमि को 2043 के प्रस्तावित मास्टर प्लान में अधिग्रहण करने की शिकायत अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास पहुंच गई है। बुधवार को बीकानेर के टीम धरणीधर के दुर्गा शंकर आचार्य उर्फ टनु काका व बीकानेर के जाने-माने कलाकार नवदीप बीकानेरी अहमदाबाद गए जहां उन्होंने सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उसके बाद उन्हें गोचर भूमि को अधिकरण किए जाने के मामले की विस्तार से जानकारी दी।
दुर्गा शंकर आचार्य व नवदीप बीकानेरी ने बताया कि बीकानेर बीडीए (बीडीए) ने गोचर भूमि को मास्टर प्लान 2043 में शामिल करने के लिए अधिग्रहण कर रहा है, जिसका अनेक ग्रामीण और विभिन्न संगठन विरोध कर रहे हैं। इस अधिग्रहण के विरोध में विरोध प्रदर्शन, धरने प्रदर्शन भी हो चुके हैं। गोचर भूमि को कानूनी रूप से बचाने की मांग की गई है। साथ ही गोचर भूमि को मूल स्वरूप में रखने व इस मामले में गैरकानूनी कार्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है।
गौरतलब है कि बीकानेर के अनेक जनप्रतिनिधि भी गोचर के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की मांग कर चुके हैं। पिछले दिनों विधायक जेठानंद व्यास भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले थे तथा गोचर भूमि को मास्टर प्लान में शामिल नही किये जाने की मांग की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव