किसान के घर में घुसा 15 फीट लम्बा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
घर में घुसा अजगर


उरई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई में कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में बुधवार को एक किसान कल्याण सिंह राठौर के घर में 15 फीट लम्बा अजगर घुस गया। अजगर काे देख किसान का परिवार घबरा गया और ग्रामीण इकठ्ठा हाे गए। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर काे रेस्क्यू कर लिया गया।

वन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अजगर सम्भवतः आस-पास के खेतों या झाड़ियों से निकलकर गांव में आया होगा और भोजन की तलाश में घर में घुस गया। रेस्क्यू के बाद अजगर को पास के घने जंगल में छोड़ दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा