उज्जैन में बड़ी कार्रवाई: घट्टिया पुलिस और नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़े तीन तस्कर, 4 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद
उज्जैन में बड़ी कार्रवाई: घट्टिया पुलिस और नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़े तीन तस्कर, 4 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद


उज्जैन, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पुलिस और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीएनबी) की संयुक्त कार्रवाई में एक बार फिर नशे के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। घट्टिया थाना पुलिस और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, इंदौर की टीम ने संयुक्त रूप से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 149 ग्राम एमडी ड्रग्स (मेफेड्रोन) बरामद की है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई मंगलवार देर रात उज्जैन-आगर रोड पर स्थित श्याम ढाबा पर की गई, जहां आरोपी ड्रग्स की डिलीवरी के लिए पहुंचे थे। टीम को इस संबंध में गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ लोग एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले हैं। सूचना के आधार पर 22 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे घट्टिया थाना प्रभारी करण खोवाल और सीएनबी, इंदौर की संयुक्त टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। इनमें मयूर (निवासी मंदसौर), बाबर (निवासी भैरवगढ़) और रजिया बी पति बाबर शामिल हैं। तलाशी लेने पर उनके पास से 149 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह ड्रग्स अत्यंत महंगा और खतरनाक सिंथेटिक पदार्थ है, जिसका उपयोग आमतौर पर पार्टी ड्रग के रूप में किया जाता है।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये तस्कर उज्जैन और आसपास के इलाकों में एमडी ड्रग्स की छोटी मात्रा में सप्लाई करते थे और स्थानीय युवाओं तक इसका नेटवर्क फैला चुके थे। आरोपियों का यह गिरोह लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार कर रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि एक आरोपी पूर्व में भी ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और जमानत पर बाहर था। आरोपी उज्जैन के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय ड्रग नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। टीम ने आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन और अन्य सामग्री को जब्त कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

मामले को लेकर बुधवार को थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “युवाओं को नशे की लत से बचाने और इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। हमारी कोशिश है कि ड्रग्स के हर नेटवर्क को तोड़कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।”

उधर, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, इंदौर के अधिकारियों ने बताया कि एमडी ड्रग्स की सप्लाई चेन में मंदसौर और भैरवगढ़ क्षेत्र के कुछ तस्करों की भूमिका संदिग्ध है। यह क्षेत्र अफीम और सिंथेटिक ड्रग्स की अवैध गतिविधियों के लिए पहले से संवेदनशील माना जाता है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल