25 और 26 अक्टूबर को चलेगी 04227-04228 वाराणसी-चंडीगढ़-वाराणसी
रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें


मुरादाबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा द्वारा आरक्षित फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 04227-04228 वाराणसी-चंडीगढ़- वाराणसी का संचालन 25-26 अक्टूबर को किया जाएगा। दोनों ट्रेनें एक-एक फेरा लगाएगी।

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि 25 अक्टूबर को ट्रेन 04227 वाराणसी जंक्शन से चंडीगढ़ के लिए दोपहर 2 बजे चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, रायबरेली, लखनऊ, बरेली होते हुए रात्रि 2:18 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद चल देगी। इसके बाद यह ट्रेन सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट होते हुए अगले दिन सुबह 7:45 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम में आगे बताया कि वापसी में 26 अक्टूबर को ट्रेन 04228 चंडीगढ़ से वाराणसी के लिए चलेगी। चंडीगढ़ से यह ट्रेन सुबह 9:30 पर चलेगी और अंबाला कैंट यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर होते हुए दोपहर 2:50 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद 3 बजे यहां से चल देगी। इसके बाद यह ट्रेन बरेली, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होते हुए रात्रि 1:20 पर वाराणसी पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल