Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने जताया आभार
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 1000 क्विंटल बीज भेजने पर पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने उनका आभार व्यक्त किया है।
योगी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए शर्मा ने कहा कि जब पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई, खेत पानी में डूब गए और किसानों के पास बोआई के लिए बीज तक नहीं बचे, तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मानवीय पहल की है।सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय भावनाओं के तहत यूपी सरकार ने पंजाब के किसानों की मदद के लिए 1000 क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाला गेहूं बीज भेजने का निर्णय लिया है। यह बीज मुफ्त में वितरित किए जाएंगे ताकि प्रभावित किसान फिर से खेती शुरू कर सकें और अपनी आजीविका को पुनः स्थापित कर सकें।
शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजा गया 1000 क्विंटल गेहूं बीज “बीबी-327” किस्म का है। यह रोग-प्रतिरोधी, बायो-फोर्टिफाइड और पौष्टिक किस्म है, जो केवल 155 दिनों में तैयार हो जाती है और लगभग 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यह बीज पंजाब के किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान पंजाब के कृषि मंत्री ने बाढ़ से हुए नुकसान और बीज की कमी के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने तुरंत यह निर्णय लिया। यह कदम न केवल किसानों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाता है, बल्कि राज्यों के बीच मानवता और सहयोग की शानदार मिसाल भी पेश करता है, जहाँ सीमाओं से परे जाकर किसानों के दुख को साझा किया गया।
अश्विनी शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह बीज भेजकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद केंद्र सरकार की हरसंभव सहायता के वादे को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। यह स्पष्ट करता है कि भाजपा पंजाब के हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है—चाहे वह राहत सामग्री हो, आर्थिक सहायता हो या पुनर्वास का प्रयास। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर किसानों को सशक्त, आत्मनिर्भर और खुशहाल बनाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा