(संशोधित) तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने पुलिस शौर्य दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
/police-valor-day-tribute-to-nainar-nagendran


नोट-यह खबर हेडलाइन संशोधित कर दोबारा जारी की गयी है।

चेन्नई, 21 अक्टूबर (हि.स.)। तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने पुलिस शौर्य दिवस पर मंगलवार को वीर शहीद सपूतों के साहस और समर्पण को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

नैनार नागेंद्रन ने अपने सोशल मीडिया साइट पर एक्स पर लिखा, आज 'पुलिस वीरता दिवस' है, कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने का दिन। हम अपने घरों में निडर होकर इसलिए रहते हैं। क्योंकि पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों में कभी असफल नहीं होते। पुलिस अधिकारियों का निस्वार्थ कर्तव्य, उनकी अटूट कार्यशैली और अपने जीवन को महत्व देने का उनका दृढ़ संकल्प ही हमें और हमारे देशवासियों को सुरक्षित रखता है। इस दिन, आइए हम उन पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए प्राण त्याग दिए।

उल्लेखनीय है कि लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर 21 अक्टूबर 1959 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की टुकड़ी, सब इन्सपेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी, तभी चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गये थे। उन्हीं की याद में देश की समस्त पुलिस इकाईयों द्वारा हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।----------ेन्नई, 21 अक्टूबर (हि.स.)। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने पुलिस समृति दिवस पर मंगलवार को वीर शहीद सपूतों के साहस और समर्पण को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

नैनार नागेंद्रन ने अपने सोशल मीडिया साइट पर एक्स पर लिखा, आज 'पुलिस वीरता दिवस' है, कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने का दिन। हम अपने घरों में निडर होकर इसलिए रहते हैं। क्योंकि पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों में कभी असफल नहीं होते। पुलिस अधिकारियों का निस्वार्थ कर्तव्य, उनकी अटूट कार्यशैली और अपने जीवन को महत्व देने का उनका दृढ़ संकल्प ही हमें और हमारे देशवासियों को सुरक्षित रखता है। इस दिन, आइए हम उन पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए प्राण त्याग दिए।

उल्लेखनीय है कि लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर 21 अक्टूबर 1959 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की टुकड़ी, सब इन्सपेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी, तभी चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गये थे। उन्हीं की याद में देश की समस्त पुलिस इकाईयों द्वारा हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

----------dy{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार