राजगढ़ःदो बाइक भिड़ने से एक युवक की मौत,जांच शुरु
एक युवक की मौत,जांच शुरु


राजगढ़,21 अक्टूबर (हि.स.)। मप्र के राजगढ् के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मूंडला-धामनदा रोड पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क्रेशर मशीन के सामने तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमृतलाल पुत्र किशनलाल यादव (40 वर्ष), निवासी ग्राम मूंडला के रूप में हुई है। मंगलवार दोपहर वह अपनी मोटरसाइकिल से नरसिंहगढ़ से खाद लेकर गांव लौट रहा था, तभी मूंडला-धामनदा मार्ग स्थित क्रेशर मशीन के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमृतलाल सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत नरसिंहगढ़ पुलिस को दी। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं हादसे के बाद दूसरी बाइक का चालक वहां से भाग निकला, जिसकी पहचान और तलाश में पुलिस जुट गई है।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के आंसुओं और चीखों से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। जिस जगह यह दुर्घटना हुई, वहां सड़क अपेक्षाकृत संकरी और मोड़दार है, जहां भारी वाहनों की आवाजाही भी रहती है। इसी बीच दोनों बाइकें आमने-सामने से भिड़ गईं और यह हादसा घटित हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रेशर मशीन के आसपास सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है और यहां ट्रैफिक संकेतक या चेतावनी बोर्ड न होने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

गांव में छाया शोक

अमृतलाल की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे मूंडला गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य बताया जा रहा है। गांव के लोग उसे एक मेहनती और सरल स्वभाव का व्यक्ति बताते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से फरार दूसरे बाइक चालक की पहचान की जा रही है। दुर्घटनास्थल से बाइक के कुछ हिस्से और नंबर प्लेट के अंश बरामद किए गए हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने कहा कि “दुर्घटना में लापरवाह चालक को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।” उल्लेखनीय है िक ग्रामीण क्षेत्रों में ओवरस्पीडिंग और बिना हेलमेट बाइक चलाने की प्रवृत्ति लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को इस मार्ग पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ानी चाहिए और सड़क किनारे सुरक्षा संकेतक व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक