खड़गपुर पुलिस मुख्यालय में शहीद स्मृति दिवस मनाया गया
खड़गपुर जीआरपी


खड़गपुर, 21 अक्टूबर (हि. स.)।

आज खड़गपुर जी. आर. पी. जिला मुख्यालय में शहीद स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस सुपरीटेंडेंट श्रीमती देवश्री सान्याल ने शहीदों को नमन किया। साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी और जिला पुलिस के सदस्य भी उपस्थित रहे। शहीदों के नामों का पाठ किया गया और शहीद स्मृति परेड के माध्यम से शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहीद पुलिसकर्मियों की वीरता और समर्पण को याद करना और उनके योगदान को सम्मानित करना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता