Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झाड़ग्राम, 21 अक्टूबर (हि. स.)।
बेलपहाड़ी की ओर जा रही एक प्राइवेट कार ने मंगलवार सुबह झाड़ग्राम के पांच नंबर राष्ट्रीय मार्ग पर नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार युवक मनोरंजन सरदार की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की गति अत्यधिक तेज थी। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस और राहतकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही झाड़ग्राम पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण न रख पाने के कारण यह दुर्घटना हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता