आईआईटी खड़गपुर में दीपावली की रात जगमगाई: ‘इल्युमिनेशन फेस्टिवल’ में लाखों दीयों की रोशनी
आईआईटी खड़गपुर की दीपावली


आईआईटी खड़गपुर में दीपावली की रात


आईआईटी खड़गपुर में दीपावली की रात जगमगाई: लाखों दीयों की रोशनी


आईआईटी खड़गपुर में दीपावली की रात जगमगाई


आईआईटी खड़गपुर में दीपावली की रात जगमगाई: ‘इल्युमिनेशन फेस्टिवल’ में लाखों दीयों की रोशनी


खड़गपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)।

दीपावली की पावन रात को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर का पूरा परिसर मानो जगमगाती आस्था का समंदर बन गया। जब एक साथ लाखों दीयों की लौ जली, तो पूरे कैंपस ने उजाले का ऐसा दृश्य रचा, जिसे देखने हजारों लोग उमड़ पड़े। यह मौका था संस्थान की ऐतिहासिक परंपरा ‘इल्युमिनेशन फेस्टिवल’ का — जो हर साल दीपावली की रात छात्रों द्वारा मनाया जाता है

हर हॉस्टल ने अपनी अलग थीम और संदेश के साथ विशाल ‘छताई’ (बम्बू स्ट्रक्चर) पर हज़ारों मिट्टी के दीये सजाए। रात 8 बजे के बाद जैसे ही पूरे कैंपस की लाइटें बंद हुईं और दीयों की कतारें एकसाथ जलीं, पूरा परिसर सुनहरी रोशनी में नहा गया।

कहीं दीयों से बनी ‘भारत माता’ की आकृति थी, कहीं ‘मां काली’ का दिव्य रूप — तो कहीं छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

दीयों के साथ-साथ रंगोली प्रतियोगिता भी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही।

छात्रों ने प्राकृतिक रंगों, फूलों और मिट्टी के दीयों से शानदार डिज़ाइन बनाए। कई रंगोलियों की थीम “हरित भारत”, “वसुधैव कुटुम्बकम्” और “विश्व शांति” पर आधारित थी।

रंगोलियों के चारों ओर छात्र पारंपरिक पोशाक में दीप प्रज्वलन करते नजर आए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बन गया।

दीपावली की शाम से ही आईआईटी खड़गपुर परिसर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

छात्र, पूर्व छात्र, शिक्षक और स्थानीय लोगों ने दीयों से सजे हॉल और रंगोली की तस्वीरें इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स (ट्विटर) पर साझा कीं, जिन्हें लाखों बार देखा गया।

इस बड़े आयोजन को सफल बनाने में संस्थान प्रशासन और छात्र संघों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सुरक्षा के लिए सभी हॉल्स के बाहर स्वयंसेवक तैनात रहे। कैंपस में ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया और दर्शकों के प्रवेश के लिए विशेष पास जारी किए गए।

एक छात्र ने बताया “हम महीनों की तैयारी के बाद यह रात देखते हैं। जब दीये एकसाथ जलते हैं, तो हमें लगता है जैसे हमारी मेहनत का हर कण रोशनी में बदल गया हो। यह इल्युमिनेशन सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि हमारी पहचान है।”

प्रोफेसरो ने कहा आईआईटी खड़गपुर में ‘इल्युमिनेशन फेस्टिवल’ की शुरुआत 1980 के दशक में हुई थी। तब से हर वर्ष दीपावली की रात यह परंपरा और भी भव्य होती जा रही है।

अब यह केवल एक कैंपस-इवेंट नहीं, बल्कि भारतीय युवा संस्कृति और तकनीकी संस्थानों की पहचान बन चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता