राजगढ़ः स्कूल के सामने पति ने दराते से काटे पत्नी के दोनों हाथ
पति ने दराते से पत्नी के काटे दोनों हाथ


राजगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ज्योति काॅन्वेंट स्कूल के सामने मंगलवार सुबह पुराने विवाद को लेकर पति ने पत्नी पर दराते से जानलेवा प्रहार कर दिया, जिससे पत्नी के दोनों हाथ गंभीर रुप से जख्मी हो गए। महिला को लहुलुहान अवस्था में देखकर लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने आरोपित पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

पुलिस के अनुसार कोली मौहल्ला निवासी 40 वर्षीय सरिताबाई पत्नी गोपाल शाक्यवार अपनानगर स्थित मिश्राजी के घर से झाडू-पाेछा का काम कर घर लौट रही थी। तभी ज्योति काॅन्वेंट स्कूल के सामने उसका पति कमर में दराता फंसाकर पहुंचा और महिला पर उसने जानलेवा हमला कर दिया, हमले में महिला के दोनों हाथों में गंभीर जख्म हो गए। चिल्लाने की आवाज और लहुलुहान अवस्था में देखकर काॅलोनी के लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने आरोपित पति को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के स्टाफ ने गंभीर घायल महिला को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया। बताया गया है कि महिला शासकीय बालक स्कूल में साफ-सफाई का काम करने के साथ घर-घर झाड़ू-पाेछा का काम करती है,वहीं उसका एक 15 साल का बेटा है। महिला का कहना है कि पिछले आठ-दस दिन से शराब पीकर परेशान कर रहा था, जिसके चलते महिला घर में न रहते हुए मौहल्ला स्थित एक मंदिर में रह रही थी। महिला के दोनों हाथ में कोहनी के उपर गंभीर जख्म देखे गए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक