यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी 25 अक्टूबर तक अपने शैक्षिक अभिलेखों की गलती में कराएं सुधार
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पाण्डेय


जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने प्रधानाचार्यों को जानकारी दी

मुरादाबाद 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थी 25 अक्टूबर तक अपने शैक्षिक अभिलेखों की गलती में सुधार करवा सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों के डाटा संशोधन के काम को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

डीआईओएस ने मंगलवार को बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के द्वारा फॉर्म भरने के समय भरे गए डाटा की त्रुटियों को दूर करने का मौका दिया है, जिससे परीक्षा के समय विद्यार्थियों को दिक्कत न उठानी पड़े। कई बार शैक्षिक अभिलेखों में त्रुटि रह जाने के कारण विद्यार्थियों को बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए परीक्षा से पहले विद्यार्थियों के विषय, वर्ग, उनके नाम, माता-पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जेंडर, जाति, फोटो व कक्षा 11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक जैसी सभी त्रुटियों में सुधार परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक किया जा सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अगर किसी परीक्षार्थियों के अभिलेखों में संशोधन होना है, तो वह निर्धारित समय तक करा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल