Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस लाइन रोशनाबाद में मंगलवार को शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस के वीर बलिदानी को नमन करते हुए पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सलामी गार्ड की ओर से बलिदान हुए जवानों को शोक सलामी देकर सर्वोच्च बलिदान देने के लिए याद किया गया।
इस अवसर पर एसपी क्राइम, ट्रैफिक, एसपी देहात, एसपी सिटी, एएसपी सदर, सीओ मंगलौर, सीओ लक्सर, सीओ लक्सर, सीओ यातायात, सीओ भगवानपुर, सीओ सिटी, सीएफओ हरिद्वार व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला