बहादुरपुर जट में इंटरलॉकिंग टाइल सड़कों का हुआ उद्घाटन
इंटरलॉकिंग टाइल सड़कों का हुआ उद्घाटन


हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। ग्राम बहादुरपुर जट में ग्राम पंचायत निधि से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल सड़कों का शुभारंभ मंगलवार को किया गया।

उद्घाटन ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान और बीडीसी सदस्य चंद किरण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने बताया कि यह कार्य पूरी तरह ग्राम पंचायत निधि से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में विकास कार्य लगातार प्रगति पर हैं और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही ग्रामवासियों को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी सत्य कुमार, उप प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार, ग्राम सभा सदस्य मुकुल कुमार, ज्योति देवी, रमेश प्रधान, मंगेश कुमार, सचिन आर्य, गन्ना समिति डायरेक्टर शिवानी चौहान, धर्मेंद्र चौधरी, चंद्रशेखर यादव, अनुज यादव, यूनुस प्रधान, चीनू चौधरी, रेणु चौधरी, राजकुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जोगिंदर चौहान, मनोज चौहान, योगेश प्रजापति, सुरेंद्र सिंह चौधरी, प्रशांत चौधरी, अनुज चौहान, रेखा चौहान, प्रदीप कश्यप, एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला