Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पटाखे चलाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आने से माहौल तनाव पूर्ण हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
बताया गया है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर मोहल्ला निवासी एक युवक की गणेश चौक के पास पटाखों और अन्य सामान की दुकान है।
गणेशपुर निवासी एक व्यक्ति गणेश चौक के पास ही पटाखे चलाने लगा। जिसे दुकान लगाई युवक ने मना किया। जिसके बाद पटाखे चलाने वाले व्यक्ति से दुकानदार की बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पाकर दोनों पक्षों के लोग मौके पर जमा हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस कुछ लोगों को अपने साथ कोतवाली भी ले गई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला