पेड़ से टकराकर बाइक सवार घायल
घाटाल-मेदनीपुर सड़क पर एक्सीडेंट


एक्सीडेंट घाटाल-मेदनीपुर सड़क पर दासपुर


घाटाल-मेदनीपुर सड़क पर दासपुर


पश्चिम मेदिनीपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना क्षेत्र के डीहीचेतुआ इलाके में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात सड़क पूरी तरह सुनसान थी और आसपास कोई वाहन उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण घायल को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई। इसके बाद सूचना मिलने पर दासपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल भेजा।

घायल युवक की पहचान संजय सामंत, निवासी श्यामसुंदरपुर (दासपुर थाना क्षेत्र), के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में पहले दासपुर ग्रामीण अस्पताल और फिर घाटाल अस्पताल रेफर किया गया। उसकी स्थिति फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के अंधेरे और तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता