Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नई मोहल्ला लालगंज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में पांच नामजद सहित 10 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई स्तरों पर छापेमारी तेज की गयी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को चैनपुर अस्पताल चौक पठानटोला निवासी हसन अली की शाहपुर नई मोहल्ला लालगंज में ले जाकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गोली मारने से पहले आरोपितों ने हसन की तेज धारदार हथियार से गला काटा था।
मृतक के पिता इबरार हजाम ने शाहपुर के इकराम कुरैशी, सद्दाम अंसारी, इजहार, महताब कुरैशी और देवा उर्फ सोनू शाह सहित चार पांच अन्य लोगों के विरुद्ध चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने मंगलवार को बताया कि मृतक के पिता के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आवेदन के अनुसार हसन अली रविवार की सुबह में घर से निकालकर चैनपुर अस्पताल चौक गया था, वहां मुहल्ले के ही एक विनय अग्रवाल के साथ शाहपुर गया, जहां शाहपुर के इकराम कुरैशी, सद्दाम अंसारी, इजहार, महताब कुरैशी, देवा उर्फ सोनू शाह सहित चार पांच अन्य ने मिलकर हसन के साथ पहले मारपीट की फिर मुहल्ले में ले जाकर तेज धारदार हथियार से गला काटकर गोली मारकर हत्या कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार