चंद्रपुर में घातक हथियारों के साथ चार गिरफ्तार
चंद्रपुर में घातक हथियारों के साथ चार गिरफ्तार


मुंबई, 21 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर पुलिस ने गंजवार्ड स्थित दादामिया ट्रांसपोर्ट गैरेज के सामने एक कार में से घातक हथियारों को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपित मौके से फरार हो गए। इन फरार आरोपितों की पुलिस सघन तलाश कर रही है।

इस मामले की छानबीन कर रहे चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निशिकांत रामटेके ने मंगलवार को बताया कि 20 अक्टूबर को उनकी टीम को एक काले रंग की कार में घातक हथियार गंजवार्ड स्थित दादामिया ट्रांसपोर्ट गैरेज के सामने आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही कार घटनास्थल पर आई, पुलिस ने कार रोककर कार की तलाशी। लेकिन पुलिस जांच देख कार में सफर कर रहे आठ में से चार लोग भाग गए, जबकि चार को पुलिस ने पकड़ लिया।

कार की तलाशी में दो देसी कट्टे, दो माउजर बंदूकें, 35 जिंदा कारतूस, चार लोहे के खंजर और अन्य सामग्री सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला। पुलिस ने हथियारों के साथ 17 लाख 45 हजार रुपये का कीमती सामान जब्त किया।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों की पहचान चंद्रेश उर्फ छोटू देशराज सूर्यवंशी, बोरिस श्रीनिवास कुसुमा, मुकेश राजू वर्मा उर्फ टंकू और अमित बडक़ुराम सोनकर के रुप में की गई है। चंद्रपुर शहर पुलिस ने आईपीसी की धारा 310(4) और भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 4, 25 के तहत मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव