युवक का शव खेत में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
एटा में युवक का शव मिला


एटा, 21 अक्टूबर (हि.स.)।उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के गांव में धान के खेत में एक 17 वर्षीय युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। मृतक के चेहरे और गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद एटा के थाना क्षेत्र अवागढ़ अंतर्गत गांव जिनावली में मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे 17 वर्षीय युवक का शव गांव में ही धान के सूखे खेत में पड़ा मिला, मृतक के चेहरे और गले पर चोट के निशान है। घटनास्थल और शव के गले में पड़ी रस्सी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद घसीट कर धान के खेत में शव को फेंक दिया गया है। मृतक की पहचान पिंटू(17) पुत्र देशराज निवासी ग्राम जिनावली थाना अवागढ़(एटा) के रूप में हुई है। मृतक के पिता देशराज ने बताया कि उनका बेटा पिंटू सुबह 4:00 बजे शौच के लिए खेतों में गया था । उसके बाद उसका शव मिला है। ग्रामीणों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र सिंह,एस एच ओ अवागढ़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक पिंटू आज सुबह करीब 4 बजे घर से शौंच के लिए गया था। घर से करीब 200 मीटर दूर वीरेश के धान के सूखे खेत में मृतक का शव मिला है। जाहिरा तौर पर मृतक के चेहरे और गले पर चोट के निशान दिखाई दिए हैं। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सुस्पष्ट हो सकेगा ।

हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay