पटाखा छोड़ने के दौरान महिला से छेड़खानी, आरोपित गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपित


कोलकाता, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कालीपूजा की रात को पटाखे फोड़ने के बहाने एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना कोलकाता के गरफा थाना इलाके में हुई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात पीड़िता अपनी कुछ सहेलियों के साथ पटाखे फोड़ रही थीं। उसी दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि आरोपित युवक पीड़िता की एक दोस्त का बड़ा भाई है और वह भी उसी समूह के साथ पटाखे फोड़ रहा था। पटाखे फोड़ने के बहाने उसने महिला के साथ अश्लील हरकत की।

घटना के बाद सोमवार रात ही पीड़िता ने गरफा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। मंगलवार सुबह आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि घटना के समय मौके पर और कौन-कौन मौजूद था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय