Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदीपोरा, 21 अक्टूबर हि.स.। वरिष्ठ पीडीपी नेता और पूर्व मंत्री नईम अख्तर ने मंगलवार को कहा कि बांदीपोरा को जम्मू-कश्मीर के एक आदर्श ज़िले के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए अख्तर ने आगे की रणनीति पर चर्चा की और निर्वाचन क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करने का वादा किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूँ कि बांदीपोरा जम्मू-कश्मीर का एक आदर्श ज़िला बनेगा।
अख्तर ने अपने पूर्व पीडीपी सहयोगी और कांग्रेस विधायक निज़ामुद्दीन भट की आलोचना करते हुए कहा कि वह बांदीपोरा के लिए कोई परियोजना या सुझाव लेकर मेरे पास नहीं आए और यह भी कहा कि उस समय की स्थिति एक बाधा बन रही थी।
वुलर वैंटेज पार्क अथवाटू पर्यटक आवास केंद्र और मुधमती सौंदर्यीकरण और बांदीपोरा-सुंबल सड़क के चौड़ीकरण जैसी परियोजनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ भी किया वह मेरा अपना विचार था।अख्तर ने कहा कि मैं बचपन में इन गलियों और जगहों पर घूमता था और इसी से मुझे अपने पैतृक ज़िले के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली।
अख्तर ने यह भी वादा किया कि अगर वह सत्ता में आए तो बांदीपोरा के युवाओं को नौकरी के लिए भीख नहीं मांगनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे रास्ते बनाए जाएँगे जिससे बांदीपोरा के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे।
अख्तर ने सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत कम काम किया है और जन कल्याण की बजाय व्यक्तिगत सुख को ज़्यादा महत्व दिया है। उन्होंने वर्तमान शासन प्रणाली और बुनियादी सुविधाओं की कमी का भी हवाला दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता