Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्वेश्य से आज 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कहरा प्रखंड में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, जीविका दीदियों, शिक्षकों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय मतदाताओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आम मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं, दिव्यांगजनों, प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना और आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना था। लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि — “हर वोट लोकतंत्र को सशक्त करता है, और हर मतदाता का योगदान देश के भविष्य की दिशा तय करता है।”
कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ ग्रहण, नारा लेखन प्रतियोगिता, रैली, और लोकगीत प्रस्तुति जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनसे उपस्थित जनसमूह में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। जीविका दीदियों ने मधुर गीतों और नारों के माध्यम से “पहले मतदान, फिर जलपान” तथा “हर वोट जरूरी है” जैसे प्रेरक संदेश दिए।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित कर्मियों एवं प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। यह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कहर प्रखंड में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और जनसहभागिता का प्रतीक बन गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार