Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 21 अक्टूबर(हि. स.)। वाराणसी में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में दीपावाली की देर रात बिहड़ा गांव में जुआ खेलते हुए नीरज और धर्मेंद्र के गुट आपस में भीड़ गए। दोनों की आपसी लड़ाई बढ़ने पर थाने से उप निरीक्षक कौशल किशोर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर नीरज और धर्मेंद्र सहित अन्य जुआरियों ने पथराव आरंभ कर दिया। इसी दौरान उप निरीक्षक कौशल किशोर की मोटरसाइकिल को भी फूंक दिया गया।
एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव को घटना की सूचना हुई तो मौके पर दो थाने कपसेठी एवं मिर्जामुराद की पुलिस टीम पुनः भेजी। कुछ ही देर में एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और मौके से चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। एसीपी राजातालाब अजय ने पत्रकारों को बताया कि बिहड़ा गांव में उपद्रव मामले में मिर्जामुराद थाने में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद की तहरीर पर 15 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है और अन्य उपद्रवियों की तलाश जारी है। शांति स्थापित करने के लिए गांव क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र