वरगढ़ जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्धावस्था में मौत
वरगढ़ जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्धावस्था में मौत


भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। वरगढ़ जिला कारागार में सोमवार देर रात एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

मृतक की पहचान 38 वर्षीय गिरिधारी बहिदार के रूप में हुई है, जो अताबिरा थाना क्षेत्र के झनापाड़ा गांव का निवासी था। वह अगस्त महीने से पॉक्सो मामले में जेल में बंद था। मौत का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बहिदार की मौत बिजली के करंट लगने से हुई हो सकती है।

जेल अधिकारियों के अनुसार गिरिधारी बहिदार सेल नंबर-8 में बंद था। रात में जब अन्य कैदी सो रहे थे, तब उसने बिजली के तार को छू लिया। उसकी चीख सुनकर अन्य कैदी जाग गए और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो