सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर


खूंटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ स्थित मरचा मोड़ के पास सोमवार की देर रात एक सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कामडारा थाना क्षेत्र के अमृत तोपनो (23) और विल्सन तोपनो (18) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों तपकारा थाना क्षेत्र के डिगरी स्थित विरता गांव से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

इसी दौरान मरचा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया, जहां अमृत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल विल्सन को खूंटी सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा