मानसिक तनाव में दो लोगों ने की आत्महत्या
प्रतीकात्मक छवि


गौतमबुद्ध नगर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले महेश (50) ने मंगलवार को सर्फाबाद गांव के पास स्थित एक पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि मृतक कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। वह सर्फाबाद गांव में रहता था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कार्तिक पुत्र निखिल निवासी (30) ग्राम अगाहपुर गांव सेक्टर 49 ने मंगलवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार सहित अगाहपुर गांव में रहता था, तथा वह मूल रूप से कोलकाता का निवासी था। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिन पहले उसको छोड़कर अपने मायके चली गई थी। पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी