Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थाना काेतवाली के पास दिपावली की देर रात युवकों के दाे गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है, दोनों गुट के लड़कों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर लात-घूंसे मारे हैं। सिटी कोतवाली पुलिस थाना के बाहर ही करीब एक घंटे तक बवाल चलता रहा। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट के बाद मामला पुलिस थाना पहुंचा, थाना के अंदर भी जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत करवाया। जिसके बाद देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया है। अब इस पूरे विवाद का वीडियो आज मंगलवार काे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिवाली की देर रात शहर के कुछ युवकों ने अपनी गाड़ी सिटी कोतवाली पास खड़ी की थी। उसी गाड़ी के पास सटा कर एक अन्य युवकों के ग्रुप ने गाड़ी खड़ी कर दी। जब एक ग्रुप के युवकों ने दूसरे से गाड़ी हटाने को कहा तो दूसरे ग्रुप के लड़कों ने सिगरेट पी रहे फिर हटा देंगे कहा। बस इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। वहीं दोनों पक्षों के युवकों ने एक-दूसरे को खून निकलते तक जमकर मारा। वहीं लोगों की भी भीड़ लग गई थी। यह पूरा विवाद सिटी कोतवाली के बाहर चलता रहा लेकिन एक भी पुलिस जवान बाहर नहीं निकाला और न ही मौके पर पहुंचा । जब युवक पुलिस थाना के अंदर पहुंचे तो उसके बाद पुलिस ने मामला शांत करवाया।
इस मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि कांग्रेसी ही हैं। कानून व्यवस्था को तोड़ना इनका काम है। इससे पहले भी पुलिस थाना में घुसकर एक पुलिस अधिकारी के साथ बवाल किया था, और अब दोबारा ऐसा ही कर रहे हैं। मारपीट करना, कानून व्यवस्था को तोडना यह कांग्रेस का परंपरागत धंधा बन चुका है। गुंडागर्दी और दादागिरी करना यह इनका काम है। यह उनके विचारों में आता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय के बयान का कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने भी पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार अपराध को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। जगदलपुर चाकूपुर बन गया है, भाजपा सरकार के लोग कांग्रेस पर आरोप लगाकर बचाव कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे