Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 21 अक्टूबर (हि.स.)।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को गोलमुरी पुलिस केंद्र में आयोजित समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बलिदान पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर वीर जवानों को याद करते हुए उनके साहस और देशभक्ति को सराहा गया, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर समाज और राष्ट्र की रक्षा की।
समारोह की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई, जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर बलिदान जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने शहादत को पुलिस विभाग की गौरवमयी परंपरा का हिस्सा बताते हुए कहा कि इन वीर जवानों का बलिदान हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
इस अवसर पर बलिदान जवानों
के परिजनों को अंग वस्त्र और सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में मौजूद परिजन भावुक हो उठे, वहीं पुलिस अधिकारियों ने उनके साहस और धैर्य को नमन किया। वरीय पुलिस अधीक्षक पियूष पांडेय ने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर समय
बलिदान जवानों के परिवारों के साथ खड़ा रहेगा और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवा आशिष, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ , रेंज के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस कर्मी और जवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने बलिदान जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली।
समारोह शांतिपूर्ण और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें शहीदों के प्रति सम्मान, संवेदना और गौरव की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक