Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हिसार रोड स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने की। उन्होंने हरियाणा के वीर सपूतों सहित समस्त पुलिस शहीदों के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके अमर बलिदान को नमन किया। एसपी जैन ने फतेहाबाद जिले के वीर शहीदों को विशेष रूप से स्मरण किया। उन्होंने 25 जुलाई 1991 को सिरसा में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सिपाही महेंद्र सिंह और 22 अप्रैल 2008 को अपराधियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए मुख्य सिपाही साजन्ट को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को मंच पर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन शहीदों का बलिदान पुलिस विभाग ही नहीं, पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। समारोह की शुरुआत मौन श्रद्धांजलि और राष्ट्रध्वज को सलामी के साथ की गई, जिसमें जिले भर से सैकड़ों पुलिस अधिकारी एवं जवान सम्मिलित हुए। एसपी ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस कोई साधारण दिन नहीं, बल्कि पुलिस बल के त्याग, समर्पण और अनुकरणीय साहस का प्रतीक है। शहीदों की शहादत अमर है और उनका ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाएं, दंगे, प्राकृतिक आपदाएं या महामारी—हर संकट की घड़ी में सबसे पहले पुलिस ही मोर्चा संभालती है, और जनसुरक्षा सुनिश्चित करती है। उन्होंने बताया कि टोहाना में पानी में डूबी बस से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना, रतिया में नहर में गिरी कार से चालक को बचाना, और बडोपल हाईवे पर घायल अवस्था में भी अपराधियों से लोहा लेना—इन सभी घटनाओं ने यह साबित किया है कि फतेहाबाद पुलिस हर चुनौती का डटकर सामना करती है। पुलिस अधीक्षक ने 1959 की लद्दाख के हॉटस्प्रिंग की घटना को भी याद किया, जहां चीनी सेना के हमले में भारतीय पुलिस के कई जवान शहीद हुए थे। उन्हीं की स्मृति में 21 अक्तूबर को हर साल यह दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय एवं क्राइम कुलवंत सिंह, डीएसपी फतेहाबाद जगदीश कुमार, थाना शहर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा, सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, रतिया थाना प्रभारी रणजीत सिंह, सहित जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक रस्मों और राष्ट्रगान के साथ हुआ। पुलिस स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा