ट्रेन संख्या 04688/87 बडगाम–बनिहाल अब संगलदान तक चलेगी
ट्रेन संख्या 04688/87 बडगाम–बनिहाल अब संगलदान तक चलेगी


जम्मू,, 21 अक्टूबर (हि.स.)।

रेलवे विभाग ने आम जनता की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 04688/87 (बडगाम–बनिहाल टीओडी स्पेशल) को अस्थायी रूप से संगलदान तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह विस्तार 21 अक्टूबर 2025 से अगले 30 दिनों तक लागू रहेगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 के बीच बडगाम–बनिहाल दिशा में ट्रेन की औसत दैनिक उपस्थिति 505 यात्रियों रही, जो लगातार भारी भीड़ का संकेत देती है। इस अस्थायी विस्तार के माध्यम से यात्रियों की संख्या को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जाएगा और सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित की जा सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता