Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 21 अक्टूबर (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बिला गांव में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना गोइलकेरा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर उस समय हुई, जब दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। मंगलवार सुबह गांववालों ने सड़क किनारे खेत में दोनों के शव देखे, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी ।
मृतकों में एक की पहचान गोइलकेरा के टोडांगसाई निवासी कृष्णा गुंदुवा उर्फ खोखे के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक उसका मित्र सूरज बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बजाज डोमिनर डी 400 बाइक (नंबर जेएच06 यू 7803) से निकले थे, जो करीब पांच महीने पहले ही खरीदी गई थी।
अंदेशा जताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण बिला गांव के पास बने मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक