शिमला में दिवाली की रात तीन दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान
शिमला में दुकानों में आग


शिमला, 21 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी शिमला में दिवाली की रात आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई। सोमवार रात करीब साढ़े तीन बजे बालूगंज थाना अंतर्गत बनूटी क्षेत्र में स्थित मोतीलाल के एकमंजिला मकान में बनी तीन दुकानों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में तीनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में मोबाइल, एलईडी, डी-फ्रिज, स्टेशनरी व किराने का सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। अनुमान के मुताबिक आग में करीब 20 लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन बालूगंज और मॉल रोड से दो वॉटर ब्राउजर और एक संयुक्त कार्बन डाईऑक्साइड व फोम वाटर टेंडर मौके पर भेजे गए। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से पास की करीब 22 दुकानों और दो घरों को जलने से बचा लिया गया। इसमें लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति सुरक्षित बचा ली गई।

दमकल विभाग के अनुसार आग की सूचना सुबह 3:31 बजे मिली और एक मिनट बाद ही टीम मौके के लिए रवाना हो गई। करीब 15 मिनट में दमकल वाहन बनूटी पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या चोट की सूचना नहीं है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, प्रारंभिक जांच में विद्युत शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है।

आग बुझाने में फायर स्टेशन बालूगंज और मॉल रोड शिमला के कुल 18 फायर फाइटर शामिल थे, जिनमें एक सब फायर ऑफिसर, दो लीडिंग फायरमैन, छह फायरमैन, छह होमगार्ड और तीन चालक शामिल रहे। सभी वाहनों के साथ दल आज सुबह 7:15 बजे स्टेशन लौटा। दमकल विभाग ने आग की घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है और आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा