विजयपुर में तीन दिवसीय सोपाम कैंप आयोजित, 6 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया
विजयपुर में तीन दिवसीय सोपाम कैंप आयोजित, 6 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया


जम्मू,, 21 अक्टूबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा अरविंद घोष स्कूल में तृतीय सोपाम कम एवं द्वितीय सोपाम कैंप तीन दिनों के लिए आयोजित किया गया। इस कैंप में क्षेत्र के 6 अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।

आरपी कोतवाल, स्टेट कमिश्नर, और जिला सचिव गुरदीप सिंह ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत बच्चों को खाना पकाने, जंगलों में टेंट लगाने, आपदा में अपनी और दूसरों की जान बचाने जैसी ट्रेनिंग दी गई। इसके अलावा स्टेज पर डांस और एंकरिंग की भी ट्रेनिंग प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस कैंप के बाद बच्चों को राष्ट्रपति अवॉर्ड के लिए प्रशिक्षण और परीक्षण दिया जाएगा।

जिला ऑर्गनाइज़र यश पॉल ने कहा कि ऐसे कैंप आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। तीन दिवसीय कैंप आज शांति और सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता