Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में नगरी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चोरी के चांदी के जेवर, नकदी रकम और चोरी की रकम से खरीदी गई मोटरसाइकिल सहित कुल एक लाख 74 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लाइनपारा वार्ड क्रमांक 10 निवासी मनोज कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सात अक्टूबर की रात जैन मंदिर में भक्ति कार्यक्रम के दौरान पूरा परिवार घर में ताला लगाकर कार्यक्रम में गया था। रात करीब 11:30 बजे लौटने पर देखा कि घर का गोदरेज और लाकर खुला हुआ था। जांच में पाया गया कि घर से 2 लाख 15 हजार रुपये नकद, एक चांदी का करधन, 8 जोड़ी चांदी की पायल और एक चांदी का सिक्का चोरी हो गया है। इस पर थाना नगरी में धारा बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। तीनों आरोपित जेल भेजे गए। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
आरोपितों से मिली बरामदगी: तामेन्द्र यादव (19 वर्ष), निवासी जंगलपारा, रानी दुर्गावती चौक, नगरी से – चांदी के जेवर (करधन, 8 जोड़ी पायल, 1 सिक्का) और 20,000 रुपये नकद, कुल 70,000 रुपये मूल्य का सामान। पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे (19 वर्ष), निवासी जंगलपारा, दुर्गावती चौक, नगरी से – चोरी की रकम से खरीदी गई काली रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, कीमत 79,000 रुपये। लक्की गुप्ता (19 वर्ष), निवासी जंगलपारा, स्कूल के पास, नगरी से – 25,000 रुपये नकद बरामद। कुल 1 लाख 74 हजार रुपये का माल गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर कब्जे में लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा